Last Updated: Saturday, October 8, 2011, 03:35
काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने माना कि उनकी सरकार तथा नाटो बल अफगानिस्तान की जनता को सुरक्षा देने में विफल रहे हैं.
करजई ने तालिबान को सत्ता से हटाने के लिए अमेरिकी युद्धक विमानों द्वारा शुरू बम हमलों के दस वर्ष पूरे होने के मौके पर यह बात कही.
उन्होंने एक विदेशी चैनल को दिए साक्षात्कार मे शुक्रवार को बताया कि हमने अफगान जनता को सुरक्षा देने में बहुत खराब काम किया है और यह हमारी सरकार तथा हमारे अंतरराष्ट्रीय साझेदारों की सबसे बड़ी खामी है.
अमेरिकी विमानों ने सात दिसंबर, 2001 को काबुल तथा अन्य अफगान शहरों में कुछ ठिकानों पर क्रूज मिसाइल तथा लेजर संचालित बम गिराये थे. इससे पहले तालिबान ने 9.11 के हमले के बाद ओसामा बिन लादेन के समर्पण से इनकार कर दिया था. दिसंबर तक तालिबान को हटाकर करजई को सत्ता में लाया गया.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 8, 2011, 09:05