Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 16:58

इस्लामाबाद : कराची के एक शिया बहुल इलाके में पिछले दिनों हुए धमाकों की जांच कर रहे अधिकारियों को प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झांगवी पर इसके पीछे हाथ होने का शक है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने इस धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन जांच एजेंसियों को लगता है कि ये धमाके आसिफ छोटू के नेतृत्व वाले लश्कर-ए-झांगवी के ही एक धड़े ने कराए हैं। कराची के अब्बास टाउन इलाके में तीन मार्च को हुए इस धमाके में 48 लोगों की मौत हो गई थी।
यह हमला क्वेटा के शिया बहुल इलाकों में इसी साल दस जनवरी और 16 फरवरी को हुए हमलों से मिलता जुलता था जिनमें लगभग 200 लोगों की मौत हो गई थी। खबरों के मुताबिक, जांच अधिकारियों को अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह धमाका आत्मघाती था या डेटोनेटर का इस्तेमाल कर इसे अंजाम दिया गया।
जांच अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि इन धमाकों को लश्कर-ए-झांगवी ने ही अंजाम दिया है। जब उनसे पूछा गया कि लश्कर-ए-झांगवी से किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी क्यों नहीं ली, तो उनका कहना था कि संगठन ने अब अपनी रणनीति में शायद बदलाव किया है क्योंकि इससे पहले जब क्वेटा में हुए धमाकों की जिम्मेदारी इस संगठन ने ली थी तब इसके मुखिया मलिक मुहम्म्द इशाक को एक महीने तक हिरासत में रहना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 16:56