Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 20:27
कराची : पाकिस्तानी तालिबान के दो आतंकवादियों सहित पांच विचाराधीन कैदियों के इस सप्ताह यहां की अदालतों से रहस्यमयी तरीके से फरार होने के बाद अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के छह पुलिस अधिकारियों को निलंबित और गिरफ्तार किया गया है।
सीआईडी के छह अधिकारियों को आज एक मजिस्ट्रेट ने दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के दो आतंकवादियों गुलाम इशाक और नजराब खान के कल शहर की अदालत से फरार होने के बाद इन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। कराची के ओरांगी में बम विस्फोटों से जुड़े एक मामले में एक प्रमुख गवाह द्वारा इन आतंकवादियों को शिनाख्त परेड में पहचान लेने के बाद ही वे फरार हो गये।
पुलिस ने कहा कि दोनों कैदी अपनी हथकड़ियां खोलकर फरार होने में कामयाब रहे। इस घटना से दो दिन पहले जघन्य अपराधों के आरोपी तीन अन्य कैदी शहर की आतंकवाद निरोधक अदालत से फरार हो गये थे। सीआईडी के एसएसपी चौधरी असलम ने कहा कि हमें नियमित रूप से धमकियां मिलती हैं और हो सकता है कि हमारे निचली श्रेणी के अधिकारी दबाव नहीं झेल पाते हों। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 20:27