कराची बम विस्फोट में दुकानें तबाह

कराची बम विस्फोट में दुकानें तबाह

इस्लामाबाद : कराची में शनिवार को बम विस्फोट की घटना में तीन दुकानें तबाह हो गईं। मीडिया र्पिोटों से यह जानकारी मिली है। विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। `डॉन न्यूज` के मुताबिक साइट मेट्रोविली इलाके में स्थित दवाइयों की दुकान में विस्फोट हुआ।

पुलिस का कहना है कि हैंड ग्रेनेड द्वारा विस्फोट को अंजाम दिया गया जबकि बम निरोधी दस्ते ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद विस्फोटकों के पहले से वहां लगाए जाने की बात कही है। विस्फोट में हस्तशिल्प की एक दुकान सहित आसपास की अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। दवा दुकान के मालिक का कहना है कि पहले भी उसकी दुकान पर हमले हो चुके हैं और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 16:46

comments powered by Disqus