Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 22:18
कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पार्टी के एक नेता और दो पुलिसकर्मियों सहित तीन अन्य लोगों की अज्ञात बंदूकधारियों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह प्रदर्शन किए।
कराची के ओरांगी क्षेत्र में सिंध विधानसभा के सदस्य मंजार इमाम और उनके एक अंगरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इमाम की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने भी बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाइक पर बैठकर आए हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
एमक्यूएम के नेताओं ने कहा कि हो सकता है कि अल्पसंख्यक शिया समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ बोलने पर इमाम को निशाना बनाया गया हो। हत्या के तुरंत बाद एमक्यूएम कार्यकर्ताओं ने शहर में अलग-अलग स्थलों पर प्रदर्शन किये। कराची लंबे समय से विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष का गवाह रहा है।
खबरों में कहा गया कि इमाम की हत्या से एमक्यूएम के दबदबे वाले कराची के कई क्षेत्रों में तनाव पैदा हो गया है। यह पार्टी पीपीपी नीत केन्द्र सरकार और सिंध प्रांतीय सरकार में शामिल है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने इमाम की हत्या की निंदा की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 21:29