Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 23:39
कराची : दक्षिणी पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में सिलसिलेवार हुए दो बम विस्फोटों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित चार लोगों की मौत हो गई। पहला विस्फोट लांधी इलाके में आज शाम एक कूड़ेदान में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम एक खाली कंटेनर में छिपाकर रखा गया था। दूसरा विस्फोट उसी जगह करीब 15 मिनटों के बाद हुआ जब मौके पर पुलिसकर्मी और बचाव दल के लोग पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कमाल खान मंगन सहित दो पुलिसकर्मियों, एक निजी सुरक्षागार्ड और एक राहगीर की मौत हो गई। बचाव दल के कई लोग घायल हुए हैं। पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने बम विस्फोटों की निंदा की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 23:39