Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 10:22
कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के एक नेता और उनके बेटे को तालिबान आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में हिंसा फैल गयी जिसमें 18 लोग मारे गए।
सिंध प्रांत की एसेंबली में एमक्यूएम विधायक साजिद कुरैशी और उनके 26 वर्षीय बेटे उत्तरी निजामाबाद इलाके में जुम्मे की नमाज पढ़कर एक मस्जिद से बाहर निकले तब आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं। साजिद की उम्र 50 के आसपास थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आमिर कुरैशी ने कहा, ‘मोटरसाइकिलों पर सवार चार हथियारबंद लोगों ने उस वक्त कुरैशी और उनके बेटे को गोली मारी जब वे अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे।’ मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एक्यूएम) से ताल्लुक रखने वाले कुरैशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र ने निकट के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे शहर में हिंसा फैल गयी जिनमें कम से कम 18 लोगों की जान चली गयी। प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने विधायक और उनके बेटे की हत्या की जिम्मेदारी ली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 10:22