Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 11:46
कराची : पाकिस्तान के कराची में दो बड़े राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर किए गए तीन बम धमाकों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और बच्चों समेत 40 से अधिक लोग घायल हो गए। पहले दो धमाके ओरंगी में क्रमश: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के चुनावी दफ्तर और एक शिया मस्जिद के समीप हुए जबकि तीसरा विस्फोट घनी आबादी वाले क्षेत्र लयारी में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की चुनावी रैली में हुआ।
पहला धमाका इमामबाड़े के नजदीक रात साढ़े नौ बजे के महज कुछ देर बार हुआ। दूसरा विस्फोट कुछ मिनट बाद उसी इलाके में एमक्यूएम के चुनावी दफ्तर के समीप हुआ। पुलिस ने बताया कि पहले दो धमाकों में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और 25 लोग घायल हुए। तीसरे विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गयी एवं 20 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 11:46