Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 17:44
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के तटवर्ती शहर कराची में एक राजनीतिक रैली के दौरान हथियारों से लैस अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 30 से अधिक को जख्मी कर दिया। समाचार चैनल जियो न्यूज की खबर के मुताबिक हिंसा की यह घटना अवामी तहरीक पार्टी और पीपुल्स अमन कमेटी द्वारा आयोजित रैली 'मोहब्बत सिंध' के दौरान हुई।
घायलों में एक निजी समाचार चैनल के एक संवाददाता और एक कैमरामैन भी शामिल हैं। हमलावरों ने कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शौकत अली ने जियो न्यूज से कहा कि उन इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है, जिनसे होकर रैली गुजरी। मरने वालों में से एक की पहचान पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की कर्मचारी गजाला बतूल के रूप में की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 23:14