Last Updated: Friday, April 6, 2012, 03:25
कराची : दक्षिणी पाकिस्तान के कराची शहर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के काफिले को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था । उसने विशेष पुलिस अधीक्षक राव अनवर के बख्तरबंद वाहन के पास खुद को बम से उडा लिया । तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने इस अत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तानी रेंजर के ब्रिगेडियर जवेद इकबाल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह अत्मघाती हमला था। बम विस्फोट करने वाला मोटरसाइकिल सवार पुलिस के काफिले में घुस गया था।’ उन्होंने कहा कि संदिग्ध हमलावर संभवत: इस विस्फोट में मारा गया जिसमें छह से सात किलोग्राम विस्फोट का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला कराची के मालिर क्षेत्र में स्थित एक व्यस्त चौराहे पर हुआ। चार लोग मौके पर ही मारे गये । घायलों केा पास के अस्पताल ले जाया गया है ।
अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक अख्तर गोरचानी ने भी पुष्टि की कि जिन्हें धमकी दी गयी उनमें अनवर शामिल है। बम निरोधक दस्ते ने बताया कि हमले में पांच किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया । उन्होंने बताया कि उन्हें हमलावर का क्षत विक्षत शरीर मिला है । उसकी उम्र 20 से 25 साल की रही होगी ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 08:55