Last Updated: Friday, December 9, 2011, 05:57
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी रेंजर्स का एक वाहन शुक्रवार को दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आने से तीन अर्धसैनिकों की मौत हो गई।
विस्फोट कराची के सफूरागोठ इलाके में सवेरे सात बजकर 25 मिनट पर हुआ। पुलिस उप महा निरीक्षक अकरम नईम ने बताया कि बॉल बियरिंग से भरे बम को सड़क के एक तरफ मिट्टी के ढेर में छिपाकर रखा गया था।
विस्फोट में सात अद्धैसैनिक घायल हुए, जिनमें से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाकी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
नईम ने बताया कि अर्धसैनिक हमलावरों के निशाने पर थे। टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों से पता चला कि विस्फोट के बाद पूरा वाहन तीखी कीलों से भर गया और उसके कांच टूट गए। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली। हमलावरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और कई अन्य उग्रवादी संगठन कराची में सक्रिय हैं और हाल के महीनों में उन्होंने सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों पर कई बड़े हमले किए हैं।
First Published: Friday, December 9, 2011, 11:27