Last Updated: Friday, October 5, 2012, 22:40
कराची : पाकिस्तान में पुलिस ने कराची केंद्रीय जेल पर हमला करने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया और इसमें शामिल एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सात आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध जांच विभाग (सीआइडी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज बताया कि इस सिलसिले में लश्कर-ए-झंग्वी के सात आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। सीआइडी के पुलिस उप महानिरीक्षक कामरान फजल और वरीय पुलिस अधीक्षक चौधरी असलम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन लोगों से पूछताछ के दौरान इस साजिश का पता चला। उन्होंने बताया कि इन आतंकियों ने यह मंजूर किया कि वे पहले एक शिया स्कूल बस पर हमला कर सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाते और फिर जेल पर हमला करते। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 22:40