Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 09:19
माले: मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए सेना के एक कर्नल को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया है। राष्ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम दो नए मंत्रियों की नियुक्ति हुई। वहीद ने सेना के कर्नल मोहम्मद नजीम को रक्षा मंत्री बनाया है, जबकि मोहम्मद जमील अहमद को गृह मंत्री नियुक्त किया है।
नजीम मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल और कर्नल के रूप में मालदीव की सेना में सेवाएं दे चुके हैं, जबकि जमील नशीद की सरकार में नागरिक उड्डयन एवं संचार मंत्री थे।
राष्ट्रपति ने मंत्रियों से कहा कि वे नशीद के अपदस्थ होने के बाद देशभर में व्याप्त अस्थिरता से निटने के लिए अपने 'अनुभवों' का इस्तेमाल करें।
विपक्ष के बढ़ते दबाव, देशभर में प्रदर्शन और 'पुलिस बगावत' के बीच नशीद के इस्तीफा देने के बाद वहीद ने मंगलवार को मालदीव के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
इस बीच, मालदीव में जारी अस्थिरता के बीच नशीद की पत्नी देश छोड़कर श्रीलंका पहुंच गई हैं और यहां की सरकार से शरण मांगी। नशीद के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि वह कहां हैं?
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 14:50