Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 11:45
सेंतिआगो : चिली के एक जज ने नोबेल पुरस्कार विजेता कवि पाब्लो नेरूदा की मौत की जांच के लिए उनके अवशेषों की खुदाई के आदेश दिए हैं। हालांकि अवशेष निकालने की तारीख अभी तय नहीं की गई है। वर्ष 1973 के सैन्य तख्तापलट के 12 दिन बाद इस वाम कवि की मौत हो गई थी। इस तख्तापलट में समाजवादी राष्ट्रपति सेल्वादोर एलेंदे को सत्ता से बेदखल करके जनरल अगस्टो पिनोशे को लाया गया था।
लंबे समय तक ऐसा माना जाता था कि उनकी मौत प्रोस्टेट कैंसर की वजह से हुई है लेकिन वर्ष 2011 में अधिकारियों ने नेरूदा को पिनोशे शासन के एजेंटों द्वारा जहर दिए जाने की संभावना पर भी गौर करना शुरू किया। नेरूदा को जहर देने का दावा उनके चालक ने किया था। 1971 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले नेरूदा को सेंतिआगो से 120 किलोमीटर पश्चिम में स्थित इस्ला नेग्रा में उनकी पत्नी मेटिल्डे उरूतिया की कब्र के पास ही दफनाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 11:45