कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान चाहता है हम : जरदारी

कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान चाहता हैं हम : जरदारी

कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान चाहता हैं हम : जरदारीइस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गुरुवार को कराची आए हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनका देश कश्मीर मुद्दे का स्थायी हल तलाशने के लिए भारत के साथ ‘सतत और परिणामोन्मुखी’ संवाद चाहता है जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी।

जरदारी ने हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं के साथ कराची में मुलाकात के दौरान कहा,‘‘पाकिस्तान का दृढ़ विश्वास है कि इसके लोगों की आकांक्षा के अनुरूप भारत के साथ एक सार्थक, सतत और परिणामोन्मुखी प्रक्रिया कश्मीर विवाद को स्थायी हल की ओर ले जा सकती है।’’

जरदारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति, विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ‘पाकिस्तान और भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है’ कि वे सभी लंबित मुद्दों का ‘मित्रवत और न्यायपूर्ण’ समाधान तलाश करें।

जरदारी यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों की पुण्यतिथि पर सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिये डेरा डाले हुए हैं। मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हूर्रियत प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद इस दक्षिणी बंदरगाह शहर की यात्रा की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 21:13

comments powered by Disqus