Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 11:13

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर मसले के प्रति उसके नजरिए में कोई बदलाव नहीं आया है तथा वह भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय स्तर पर आपसी मतभेद सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान के बीच सहयोग, विचार विमर्श और चर्चा को प्रोत्साहित करते हैं।’ उन्होंने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने संबंधी प्रश्नों का जवाब देते हुए यह बात कही। जेन ने कहा, ‘कश्मीर पर हमारी स्थिति में बदलाव नहीं आया है तथा ये वार्ताएं भारत और पाकिस्तान की सरकारों पर निर्भर करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 11:13