Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 13:59

संयुक्त राष्ट्र : संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की फांसी के बाद कश्मीर में फैले तनाव के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून क्षेत्र की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने मुश्किलों से पार पाने के लिए वार्ता की जरूरत पर बल दिया।
बान के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘महासचिव घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और हम मुश्किलों से पार पाने के लिए वार्ता की जरूरत के आह्वान को दोहराते हैं।’ नेसिर्की कश्मीर के घटनाक्रम से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे जहां गुरु की फांसी के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में तीन लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि गुरु की फांसी को लेकर उनके पास कोई विशेष टिपपणी नहीं है। उनसे जब पूछा गया कि गुरु को फांसी दिए जाने का ‘मानवीय पहलू’ है क्योंकि उसके शव को परिवार को सौंपा नहीं गया, इसपर नेसिर्की ने कहा, ‘मेरी इसपर कोई टिप्पणी नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 13:59