कश्मीरियों को नत्थी वीजा नहीं: चीन - Zee News हिंदी

कश्मीरियों को नत्थी वीजा नहीं: चीन

बीजिंग : चीन का कहना है कि उसने जम्मू कश्मीर के लोगों को नत्थी वीजा देने की अपनी नीति को रोक दिया है और हाल के समय में इस तरह के मामले सामने नहीं आए हैं।

 

विदेश मंत्रालय में उप महा निदेशक ली केक्सिन ने इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘क्या आपने कोई रिपोर्ट (कश्मीरियों को नत्थी वीजा जारी करने की) देखी।’ उनका यह बयान ‘ब्रिक्स’ (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति हु जिंताओ के दिल्ली दौरे के मद्देनजर सामने आया है।

 

बहरहाल, अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा जारी करने पर ली ने इसे दोनों देशों के बीच की सीमा समस्या बताते हुए कहा कि इस मुद्दे से दोनों देशों के बीच के समग्र द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए। विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस मुद्दे से समग्र द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए। सीमा मुद्दे पर दोनों देश अलग-अलग स्थिति में हैं और हमें इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाने के प्रयास जारी रखने चाहिए।’ चीन ने अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के लोगों को 2008 में यह वीजा जारी किया जिससे भारत नाराज है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 17:48

comments powered by Disqus