Last Updated: Monday, August 20, 2012, 12:07
इस्लामाबाद : आतंकवादी कमांडर इलियास कश्मीरी के मारे जाने के तालिबान के दावे को दरकिनार करते हुए कबाइली क्षेत्र दक्षिणी वजीरिस्तान में सैन्य प्रशासन अभी भी उसकी मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है । कश्मीरी एक साल पहले अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।
एक पाकिस्तानी अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखते हुए एक दैनिक को बताया कि हमने अपने स्तर पर कुछ जांच की हैं लेकिन ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिससे ड्रोन हमले में उसकी मौत की पुष्टि हो सके। हमें यह पता है कि वह पिछले वर्ष चार जून को ड्रोन हमले से कुछ दिन पूर्व वाना इलाके में आया था।
पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादी, विशेष रूप से कश्मीरी के करीबी समझे जाने वाले आतंकवादियों ने दावा किया है कि कश्मीरी चार जून 2011 को करिकोट और ग्वाखाना शहरों के समीप शोकाई नारे गांव में हुए ड्रोन हमले में घायल हो गया था। उनका दावा है कि इसके बाद वाना के समीप डाना गांव में एक सप्ताह बाद हुए एक अन्य ड्रोन हमले में वह मारा गया।
दक्षिणी वजीरिस्तान में मौलवी नजीर की अगुवाई वाले तालिबान धड़े के वरिष्ठ कमांडरों ने कहा कि मौत से कुछ दिन पहले कश्मीरी उत्तरी वजीरिस्तान में मिराली से वाना गया था। मिराली में बार बार हो रहे ड्रोन हमलों के मद्देनजर दोस्तों की सलाह पर कश्मीरी वहां गया था।
उन्होंने बताया कि कश्मीरी ने वाना में मौलवी नजीर के साथ बैठक की और उसके बाद आजम वारसाक के लिए रवाना हो गया जहां पंजाबी तालिबान के शिविर थे। तालिबान कमांडरों ने बताया कि शोकाई नेरे में पिछले साल चार जून को ड्रोन हमलों में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया जिसमें पंजाबी तालिबान के सदस्यों समेत 12 आतंकवादी मारे गए और कश्मीरी घायल हो गया। मारे गए आतंकवादियों में कुछ अहमदजई वजीर और अफरीदी कबीलों के भी थे । कश्मीरी को पहले वाना में एक निजी अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद आजम वारसाक इलाके में ले जाया गया जहां वह डाना गांव में एक पुराने घर में अपने कुछ लड़ाकों के साथ रह रहा था।
मौलवी नजीर समूह के एक कमांडर ने बताया कि जब एक ड्रोन ने दो मिसाइलें दागीं तो कश्मीरी तथा उसके साथ रह रहे चार पांच अन्य लोग भी मारे गए जो सभी पंजाब प्रांत के थे। कमांडर ने दावा किया है कि कश्मीरी को आजम वारसाक में दफनाया गया लेकिन उसके जनाजे में गिनती के लोग ही शामिल हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 12:07