Last Updated: Friday, March 9, 2012, 03:31
ब्रैजविले: कांगो में गोलाबारूद के एक डिपो में पिछले सप्ताह हुए विस्फोट में 2,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 14,000 लोग बेघर हो गए हैं।
विस्फोट की इस घटना में मरने वालों की संख्या करीब 200 है। योजना मंत्री पियरे मूसा ने संसद में बताया कि 2,315 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 13,875 बेघरों को अलग अलग स्थानों पर रखा गया है। मूसा विस्फोट की घटना की जांच के लिए बनाए गए पैनल के प्रमुख हैं। घायलों में से 297 लोग अभी भी अस्पताल में हैं।
पूर्व में मृतकों की संख्या 1,300 घायलों से अधिक और बेघरों की संख्या 5,000 बताई गई थी। सरकार के प्रवक्ता बीन्वेनु ओकिमी ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी भी करीब 200 है। विस्फोट का कारण शार्ट सर्किट और आग को बताया जा रहा है। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को एक शोक सभा आयोजित की जाएगी जिसमें राष्ट्रपति डेनिस सासौ ग्यूसो मौजूद रहेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 09:01