कांगो विस्फोट में अब तक 236 मरे - Zee News हिंदी

कांगो विस्फोट में अब तक 236 मरे




ब्राजाविले (कांगो): कांगो में आयुध भंडार में लगी आग के बाद वहां एक के बाद एक हुए कई भीषण विस्फोटों में 236 लोग मारे गए हैं। रेडियो कांगो ने मंगलवार को बताया कि ब्राजाविले शवगृह में 236 शव लाए जा चुके हैं।

 

रविवार को हुए इन विस्फोटों के चलते कई इमारतें नष्ट हो गयीं और सैकड़ों लोग मारे गए तथा अभी भी मलबे में बहुत से लोगों के दबे होने की आशंका है। इन विस्फोटों की गूंज मध्य अफ्रीकी देश की राजधानी के समीप कांगो नदी तक सुनायी दी।

 

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ सोमवार को इस आग को दूसरे हथियार डिपो तक फैलने से रोकने के लिए संघर्ष करते रहे। लगातार हो रहे विस्फोटों के कारण बचावकर्मी सोमवार को मलबे में फंसे लोगों को निकालने में सफल नहीं हो पाए हैं।

 

सरकारी प्रवक्ता बिनवेनू ओकीयेमी ने शुरूआती आग के लिए शॉर्ट सर्किट को कारण बताया है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 16:01

comments powered by Disqus