Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 21:57
बीजिंग : भारत के दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 18वीं कांग्रेस पर यहां की सरकार को बधाई दी है।
कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख करण सिंह ने कहा,‘हम उम्मीद करते हैं कि भारत और चीन के बीच रिश्ता समय के साथ आगे बढ़ेगा और दोनों देशों के बीच की समस्याएं शांतिपूर्ण और मित्रता के साथ सुलझाई जा सकती हैं।’
भाजपा के विदेश मामलों के संयोजक विजय जौली ने बधाई देते हुए कहा,‘हम आपकी अर्थव्यवस्था के खुलने, सुधार के व्यापक होने,वैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देने, सामाजिक सद्भाव को मजबूती देने और चौतरफा विकास की सराहना करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 21:57