कादरी और पाकिस्तान सरकार के बीच समझौता

कादरी और पाकिस्तान सरकार के बीच समझौता

कादरी और पाकिस्तान सरकार के बीच समझौता इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से इस्लामाबाद में हजारों समर्थकों के साथ सरकार की नाक के नीचे धरने पर बैठे धर्मगुरू ताहिर उल कादरी अपनी ज्यादातर मांगों पर सरकारी पक्ष से हामी भरवाने सफल रहे हैं। कादरी और सरकार के बीच हुए समझौते के तहत आम चुनाव से पहले पाकिस्तान में सर्वसम्मति से कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा। अब कादरी अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर देंगे।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नीत सरकार में शामिल दलों के नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के 11 सदस्यीय समूह और कादरी के बीच पांच सूत्रीय समझौता हुआ है। करीब पांच घंटों की बातचीत के बाद कादरी ने अपने समर्थकों से कहा कि दोनों पक्षों ने इस्लामाबाद ‘लांग मार्च’ घोषणापत्र को अंतिम रूप दे दिया है।

कादरी ने कहा कि प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के हस्ताक्षर के बाद इस्लामाबाद के बीचोंबीच स्थित प्रदर्शनस्थल जिन्ना एवेन्यू पर यह दस्तावेज पढा जाएगा। कादरी के इतना कहने के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाना और नारे लगाना शुरू कर दिया।

कादरी से बात करने वाले समूह में सूचना मंत्री कमर जमान कैरा, कानून मंत्री फारूक नाइक, वाणिज्य मंत्री अमीन फहीम, धार्मिक मामलों के मंत्री खुर्शीद शाह, पीएमएल क्यू प्रमुख चौधरी शुजात हुसैन, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के वरिष्ठ नेता फारूक सत्तार शामिल थे।

यह बातचीत कादरी के बुलटप्रूफ कंटेनर के अंदर हुई। टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि कादरी और सरकार के नेता गहन सलाह मशविरे में शामिल थे।

पहले कादरी ने बातचीत के लिए संपर्क किये जाने के बाद पाकिस्तान सरकार के सत्ता छोड़ने और संसद तथा विधानसभाओं को भंग करने की उनकी मांग को पूरा करने के लिए समयसीमा बढ़ा दी थी । कादरी ने अपने भाषण में उनकी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 90 मिनट की समयसीमा दी थी।

मिन्हाज उल कुरान संगठन के मुखिया कादरी और उनके समर्थक मंगलवार से संसद के पास धरना दे रहे थे। उन्होंने सोमवार को लाहौर से इस्लामाबाद तक का मार्च निकाला था। अपने समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद तक रैली निकालने वाले कादरी अपनी मांगों पर कार्रवाई के लिए कई बार समयसीमा तय कर चुके थे और सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही थी। (एजेंसी)


First Published: Friday, January 18, 2013, 08:20

comments powered by Disqus