कान पर एक और मुकदमा - Zee News हिंदी

कान पर एक और मुकदमा

न्यूयॉर्क : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डोमनिक स्ट्रॉस कान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली होटल कर्मचारी ने अपनी जिंदगी बर्बाद करने को लेकर उनपर मुकदमा किया है.

नफीसातोउ दियालो के वकीलों ने अभियोग पत्र में लिखा है कि स्ट्रॉस कान ने इरादतन, निर्दयता से और हिंसात्मक रूप से दियालो का यौन उत्पीड़न किया तथा इस प्रक्रिया में उसकी अस्मिता तार-तार कर दी.

केनेथ थॉमसन और डगलस विगडोर ने अदालत के दस्तावेजों में वादा किया है कि यदि इस मामले की सुनवाई होती है तो वे इस घटना के बारे में अन्य साक्ष्य पेश करेंगे, जब स्ट्रॉस कान होटल के कमरे में महिलाओं पर टूट पड़े थे और कर्मचारियों का उत्पीड़न किया था.

अभियोग पत्र में कहा गया है कि कान ने दियालो के कंधे को चोटिल कर दिया और उसके अंतर्वस्त्र फाड़ डाले और उसके सिर के पिछले हिस्से को हिंसक रूप से पकड़कर खींचा. अदालत में यह मुकदमा सोमवार को  दायर किया गया. इसमें कान पर एक सामान्य अपराधी की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि वह इतनी जल्दी भागा कि वह अपने वीर्य के निशान छोड़ गया.

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 10:35

comments powered by Disqus