कानक्लेव से पहले पोप बनने का प्रयास करने का आखिरी दिन

कानक्लेव से पहले पोप बनने का प्रयास करने का आखिरी दिन

वेटिकन सिटी : बेनेडिक्ट 16वें के इस्तीफे के बाद अगला पोप चुनने के लिए लिए आयोजित होने वाली कानक्लेव की शुरुआत से पहले इस महत्वपूर्ण पद के इच्छुक व्यक्ति के लिए अपनी ओर से प्रयास करने का आज आखिरी दिन था।

कैथोलिक कार्डिनल्स की कानक्लेव से पहले बैठक में इस बात को लेकर बहस हुई थी कि अगले पोप को किन चुनौतियों का समाना करना होगा और इस पद के लिए कौन संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।

फिलहाल इटली के मिलान स्थित आर्कबिशप एंगेलो स्कोला और ब्राजील के ओडिलो स्केयरर सबसे प्रबल उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। किसी को भी पोप बनने के लिए कुल 115 ‘कार्डिनल इलेक्ट्रर्स’ में दो तिहाई लोगों के समर्थन की जरूरत होगी। (एजेंसी)


First Published: Monday, March 11, 2013, 20:25

comments powered by Disqus