Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 14:44

हरारे। अदालत की रोक को दरकिनार करते हुए जिम्बाब्वे के प्रधानमंत्री मॉर्गन श्वांगराई (60) ने शनिवार को अपनी माशूका एलिजाबेथ मशेका से शादी कर ली।
एलिजाबेथ (35) राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे की पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य की पुत्री हैं। समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और शादी की रस्में पूरी कीं। हालांकि दोनों ने विवाह रजिस्टर में हस्ताक्षर करने की कानूनी औपचारिकता पूरी नहीं की।
राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे शादी में शामिल नहीं हुए। मार्च 2009 में मॉर्गन की 31 वर्षीय पत्नी सुसान की कार हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद 60 वर्षीय श्वांगराई ने दूसरी शादी का फैसला लिया।
मॉर्गन की पूर्व प्रेमिका लोकार्डिया करिमासेंगा टेंबो ने प्रधानमंत्री की पत्नी होने का दावा किया था और उन्होंने मॉर्गन एवं एलिजाबेथ की शादी का विरोध करते हुए अदालत में याचिका दाखिल की थी।
टेंबो ने एक वीडियो पेश किया था जिसमें मॉर्गन के दूतों को दुल्हन की कीमत का भुगतान करते हुए दिखाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 14:29