कानूनी और नैतिक हैं ड्रोन हमले: यूएस - Zee News हिंदी

कानूनी और नैतिक हैं ड्रोन हमले: यूएस

 

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान की ड्रोन हमलों को लेकर चिताओं को खारिज किया है। ओबामा के एक सहयोगी ने आतंकवादियों को खदेड़ने के लिये ड्रोन हमलों को कानूनी और नैतिक हथियार बताया है।

 

राष्ट्रपति ओबामा के आतंकवाद निरोधी और सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय काननू के मुताबिक अमेरिका अल कायदा के साथ सशस्त्र लड़ाई लड़ रहा है। हम राष्ट्रीय आत्मरक्षा के अधिकार के तहत सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अमेरिका को मानवरहित विमान या घातक सेना के इस्तेमाल से नहीं रोका जा सकता। कम से कम ऐसी स्थिति में जब कोई देश खतरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा हो या न करने की इच्छा न रखता हो। ब्रेनन ने कहा कि इन हमलों की नैतिकता, कानून और उनको इस्तेमाल किये जाने की बुद्धिमता पर विवाद पैदा हो रहा है।

 

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यह हमले कानूनी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान अमेरिकी राष्ट्रपति को देश को किसी भी खतरे से बचाने के लिये अधिकृत करता है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 11:35

comments powered by Disqus