Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 10:08
ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी
काबुल: रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। करीब 12 से ज्यादा बड़े धमाकों से काबुल थर्रा उठा है। आतंकवादी संगठन तालिबान ने इन आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है।
सूत्रों ने बताया कि इस हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और कुछ अन्य शहरों में तालिबान आत्मघाती हमलावरों ने एक साथ कई प्रमुख स्थानों पर हमले किए। इनमें काबुल का डिप्लोमैटिक एनक्लेव इलाका और अफगान संसद भी शामिल है, हालांकि कोई भारतीय ठिकाना आतंकवादियों के निशाने पर नहीं रहा। अफगानिस्तान में भारत के राजदूत गौतम मुखोपाध्याय ने बताया कि यहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं।
आईटीबीपी के महानिदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि भारतीय दूतावास को कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह हमले वाली जगह से तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तालिबान ने एक दर्जन के करीब हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादियों ने काबुल में कई प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया। हताहतों के बारे में खबर नहीं है, लेकिन काबुल के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूबी सालांगी ने कहा कि ससंद के करीब एक हमलावर मारा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर-ए-नव इलाके में बनी एक नई इमारत से पोजीशन लेकर दूतावासों पर हमले शुरू किए। यह इमारत अमेरिकी दूतावास, आईएसएफ के मुख्यालय, तुर्की के दूतावास, राष्ट्रपति आवास, ईरानी दूतावास और कई अन्य राजनयिक कार्यालयों के निकट है। काबुल में हमलावरों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने वजीर अकबर खान इलाके में स्थित ‘काबुल स्टार होटल’ पर हमला किया और कुछ ने अफगान संसद में घुसने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें पीछे भागने पर मजबूर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकवादी घातक हथियारों से लैस थे।
तालिबान प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा, ‘हमारे मुजाहिदीनों के पास छोटे और बड़े हथियर तथा आत्मघाती विस्फोटक हैं। इस हमले की योजना अच्छे ढंग से बनाई गई थी।’ उधर, नांगरहार प्रांत में जलालाबाद हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। पुलिस का कहना है कि इनमें कई लोग घायल हुए हैं। चार आत्मघाती हमलावरों ने हवाई अड्डे के भीतर घुसने का प्रयास किया और सुरक्षा बलों की ओर से रोके जाने पर दो ने विस्फोट कर दिए। दो अन्य हमलावर घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
तालिबान प्रवक्ता ने कहा, ‘जलालाबाद में हमारे कई मुजाहिदीनों ने हवाई अड्डे और पीआरटी पर हमला किया है। लड़ाई चल रही है और हमारे मुजाहिदीन कड़ी चुनौती दे रहे हैं।’ लोगार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने एक पुलिस मुख्यालय, पीआरटी परिसर और प्रांतीय खुफिया विभाग के कार्यालय पर हमले किए। पाक्तिया प्रांत में भी आतंकवादियों ने पुलिस के क्षेत्रीय परिसर, हवाई अड्डे, पुलिस मुख्यालय एवं खुफिया विभाग के दफ्तर पर हमले किए हैं।
खबरों के मुताबिक तालिबान आतंकवादियों ने काबुल के जिला नंबर-6 इलाके के जलालाबाद मार्ग पर स्थित सैन्य अकादमी के परिसर पर भी धावा बोला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां गोलीबारी जारी है।
First Published: Monday, April 16, 2012, 10:40