काबुल में आत्मघाती विस्फोट, 12 मरे

काबुल में आत्मघाती विस्फोट, 12 मरे

काबुल में आत्मघाती विस्फोट, 12 मरेकाबुल : काबुल में आज एक आत्मघाती महिला हमलावर ने सर्वाधिक भीषण विस्फोट करते हुए 12 लोगों की जान ले ली। यह हमला इस्लाम विरोधी फिल्म का बदला लेने के लिए की गयी कार्रवाई बताया जा रहा है । इस्लाम विरोधी फिल्म को लेकर मुस्लिम जगत में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं ।

यूट्यूब पर जारी की गयी इस फिल्म को लेकर देश में भड़की हिंसा में इस हमले के बाद मरने वालों की कुल तादाद 30 से अधिक हो गयी है । समझा जाता है कि कट्टरपंथी ईसाइयों के एक छोटे समूह ने इस फिल्म का निर्माण किया।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे को जाने वाले मुख्य राजमार्ग और एक बारातघर के समीप किए गए आत्मघाती हमले में मारे गए लोगों में नौ विदेशी भी शामिल हैं । इस महिला ने विदेशी कामगारों को लेकर जा रही एक मिनी वैन के समीप जाकर अपनी गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया। एक संवाददाता ने बुरी तरह ध्वस्त मिनी वैन के मलबे में छह लोगों के शव पड़े देखे । राजमार्ग के बीचोंबीच एक दूसरे वाहन में आग लगी हुई थी और वह धू धू कर जल रहा था।

तालिबान के बाद दूसरे सबसे बड़े आतंकवादी समूह हिज्ब ए इस्लामी ने हमले की जिम्मेदारी ली है । यह संगठन अमेरिकी नेतृत्व वाले सैनिकों और सरकार के खिलाफ पिछले दस साल से लड़ रहा है ।

प्रवक्ता जुबैर सिद्दीकी ने किसी अज्ञात स्थान से फोन पर बताया, हमला एक फातिमा नाम की महिला ने किया। हमारे पैगम्बर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया है । किसी गुट द्वारा अफगानिस्तान के भीतर किसी आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लिया जाना बेहद दुर्लभ वाकया है और इसके साथ ही इस प्रकार के आत्मघाती हमले के लिए महिलाओं का इस्तेमाल भी कोई सामान्य घटना नहीं है ।

तालिबान लड़ाके पिछले सप्ताह ब्रिटेन द्वारा संचालित एक एयरफील्ड में घुस गए थे और उन्होंने दो अमेरिकी मैरीन्स की हत्या करने के साथ ही छह अमेरिकी लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया था। यह हमला भी इस्लाम विरोधी फिल्म का बदला लेने के लिए किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:11

comments powered by Disqus