काबुल में आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत

काबुल में आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत


काबुल : पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी में मंगलवार को हवाईअड्डा जाने वाले एक व्यस्ततम मार्ग पर एक आत्मघाती हमलावर ने विदेशियों को लेकर जा रही एक मिनीवैन के समीप खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई।

काबुल के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने एएफपी को बताया कि विदेशियों को लेकर जा रही एक मिनीवैन के समीप आत्मघाती हमला हुआ जिससे कई लोग हताहत हुए हैं। अभी उनकी संख्या के बारे में जानकारी नहीं है। मौके पर मौजूद एएफपी के एक छायाकार ने बताया कि उसने छह शव देखे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 10:18

comments powered by Disqus