काबुल में आत्मघाती हमला, छह की मौत

काबुल में आत्मघाती हमला, छह की मौत

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नाटो मुख्यालय के नजदीक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस घटना में कम से कम छह लोग मारे गए। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उसका निशाना वहां स्थित एक अमेरिकी खुफिया कार्यालय था।

अमेरिका नीत अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता जैमी ग्रेबील ने बताया कि काबुल स्थित गठबंधन के सभी परिसर सुरक्षित हैं और उन्हें गठबंधन सदस्यों में से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। विस्फोट स्थल के नजदीक ही अमेरिकी और इतालवी दूतावास तथा अफगान राष्ट्रपति का कार्यालय स्थित है। अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने बताया कि हमले में छह नागरिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 17:12

comments powered by Disqus