काबुल में आत्मघाती हमला, दस लोग मरे

काबुल में आत्मघाती हमला, दस लोग मरे

काबुल में आत्मघाती हमला, दस लोग मरे
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाने वाले एक व्यस्ततम राजमार्ग पर सुबह सवेरे हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से नौ विदेशी थे।

कड़ी सुरक्षा वाले इस शहर में दस दिन के अंदर यह दूसरा आत्मघाती हमला था। इससे स्थिरता को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि नाटो वर्ष 2014 तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने तथा सुरक्षा का जिम्मा अफगान सैनिकों को सौंपने की प्रक्रिया तेज कर रहा है। एएफपी के एक छायाकार ने बताया कि उसने जली हुई मिनीवैन के मलबे में पड़े कम से कम छह शव देखे हैं। विस्फोट की चपेट में आई एक अन्य गाड़ी अब भी सड़क पर जल रही है और आसपास मलबा बिखरा है। एक अफगान सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि हमले में नौ विदेशी मारे गए हैं। पुलिस ने पुष्टि की कि यह आत्मघाती कार बम हमला था।

अफगान अधिकारी ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया कि मारे गए विदेशी, हवाईअड्डे पर काम करने वाली एक निजी कंपनी के थे। उसने बताया कि मृतकों में अफगान भी हैं। हमले में दो अफगान पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। एक पश्चिमी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमले में दो अफगान मारे गए हैं और कुल 11 लोग मरे हैं।

काबुल पुलिस के प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि विदेशियों को लेकर जा रही मिनीवैन के समीप आत्मघाती हमला किया गया। अमेरिका नीत अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि हवाईअड्डे के समीप विस्फोट हुआ लेकिन कहा कि उसके कर्मियों के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पिछले 11 साल से नाटो अफगान सरकार की तालिबान के उग्रवाद से निपटने में मदद कर रहा है। लेकिन अब वह यहां शेष रह गए अपने 112,600 सैनिकों को धीरे धीरे वापस बुला रहा है। नाटो बलों की अगुवाई कर रहे अमेरिका के 77,000 सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 10:50

comments powered by Disqus