काबुल में आत्मघाती हमला, पांच लोग मरे

काबुल में आत्मघाती हमला, पांच लोग मरे

काबुल: काबुल में आत्मघाती हमले की साजिश रच रहे पांच उग्रवादी सुबह हुई गोलीमारी में मारे गए। राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता लुत्फुल्ला महसाल ने बताया कि शहर के पूर्वी हिस्से में गोलीबारी जारी है और कम से कम दो अन्य उग्रवादी अब भी एक मकान में छिपे हुए हैं।

अफगानिस्तान में नाटो के प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी दिए बिना इस घटना की पुष्टि की।

महसाल ने कहा ‘आत्मघाती जैकेट पहने और राकेट तथा मशीनगनों से लैस कुछ उग्रवादी काबुल के शारएनवा इलाके में एक इमारत को कब्जे में लेने की साजिश रच रहे थे। खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने पूर्वी पुलएचरखी इलाके में एक मकान में छापा मारा और गोलीबारी शुरू हो गई।’

उसने बताया कि गोलीबारी जारी है और अब तक पांच उग्रवादी मारे जा चुके हैं। संभवत: दो या अधिक उग्रवादी अभी भी गोलीबारी कर रहे हैं।महसाल के अनुसार, मकान में विस्फोटकों से लदी एक मिनी वैन भी मिली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 09:04

comments powered by Disqus