काबुल में तालिबान का हमला, एक पुलिसकर्मी और 5 आतंकियों की मौत

काबुल में तालिबान का हमला, एक पुलिसकर्मी और 5 आतंकियों की मौत

काबुल में तालिबान का हमला, एक पुलिसकर्मी और 5 आतंकियों की मौतकाबुल : तालिबान द्वारा इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन (आईओएम) परिसर को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद मध्य काबुल कई घंटे तक गोलियों की आवाज और बम धमाकों से थर्राता रहा। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए और इस झड़प में एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सदीक सिद्दीकी ने बताया कि एक आत्मघाती कार हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र की इमारत सहित अन्य कई कार्यालय समन्वित हमलों की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि कमांडो दस्ते ने एक भवन से लोगों पर ग्रेनेड फेंक रहे और गोली चला रहे पांच हमलावरों को मार गिराया।

सिद्दीकी ने बताया कि आत्मघाती कार बम हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा किसी के मरने की खबर नहीं है लेकिन ग्रेनेड हमले में आईओएम के लिए काम करने वाली एक इतालवी महिला बुरी तरी जख्मी हो गई।

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के प्रमुख जान कुबिस ने कहा कि वह इन हमलों की कड़ी आलोचना करते हैं । इस हमले में आईओएम के तीन कर्मचारी घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है । इसमें अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के एक कर्मचारी भी जख्मी हुए हैं। आईओएम के प्रवक्ता क्रिस लोम ने पुष्टि की है कि हमले में बुरी तरह जख्मी हुई महिला कर्मचारी इटली की नागरिक है। तालिबान प्रवक्ता जुबिउल्ला मुजाहिद ने बताया कि इन हमलों के लिए उसका संगठन जिम्मेदार है और हमलों का मुख्य निशाना अफगान और अमेरिकी खुफिया विभाग के कर्मचारियों का गेस्टहाउस था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 11:01

comments powered by Disqus