काबुल में राष्ट्रपति भवन, CIA कार्यालय पर आतंकी हमला| Kabul

काबुल में राष्ट्रपति भवन, CIA कार्यालय पर आतंकी हमला

काबुल में राष्ट्रपति भवन, CIA कार्यालय पर आतंकी हमलाकाबुल : तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अत्यधिक सुरक्षा वाले इलाके में घुसने के बाद राष्ट्रपति भवन के बाहर मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष किया और एक कार बम से विस्फोट कर दिया। हमला करने वाले सभी हमलावर मारे गये हैं और राष्ट्रपति भवन का एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है।

उधर, दक्षिण अफगानिस्तान में सड़क के नीचे छिपाए गए बम के फटने पर एक मिनीबस में सवार एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गई। कंधार गवर्नर के प्रवक्ता अहमद जावेद फैसल ने कहा कि मरने वालों में आठ महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है जबकि दो अन्य पुरुष घायल भी हुए हैं।

तालिबान ने काबुल में राष्ट्रपति भवन पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

हमले के समय राष्ट्रपति भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई पत्रकार वहां मौजूद थे। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति हामिद करजई के आतंकवादी संगठनों के साथ शांति वार्ता शुरू करने के जारी प्रयासों पर बातचीत करने की संभावना थी।

राष्ट्रपति भवन काबुल के अत्यधिक सुरक्षित और विस्तृत क्षेत्र में बना हुआ है और यहां अमेरिकी दूतावास और नाटो नीत सेना के मुख्यालय भी हैं। इस इलाके में प्रवेश बहुत मुश्किल है। यह बात तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाई कि हमले के समय राष्ट्रपति यहां मौजूद थे या नहीं और उनके प्रवक्ता ने फोन का जवाब नहीं दिया। गोलीबारी स्थानीय समयानुसार साढ़े छह बजे शुरू हुई। अफगान के रक्षा मंत्रालय का कार्यालय और सीआईए का कार्यालय भी यहां है।

काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि तीन या चार बंदूकधारियों ने जब नाके पर फर्जी दस्तावेज़ दिखाकर इलाके में प्रवेश करने की कोशिश की तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद वे अपनी एसयूवी से उतरे और गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सभी हमलावर मारे गए और राष्ट्रपति भवन का एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। इसके बाद कार बम में विस्फोट हो गया।

तालिबान के प्रवक्ता जुबिहुल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने ईमेल के जरिए बयान में कहा कि सीआईए कार्यालय अरियाना होटल, राष्ट्रपति भवन और रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाकर हमला किया गया था।

राष्ट्रपति भवन काबुल के अत्यधिक सुरक्षित और विस्तृत क्षेत्र में बना हुआ है और यहां अमेरिकी दूतावास और नाटो नीत सेना के मुख्यालय भी हैं। इस इलाके में प्रवेश बहुत मुश्किल है। यह बात तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाई कि हमले के समय राष्ट्रपति यहां मौजूद थे या नहीं और उनके प्रवक्ता ने फोन का जवाब नहीं दिया।

गोलीबारी स्थानीय समयानुसार साढ़े छह बजे शुरू हुई। अफगान के रक्षा मंत्रालय का कार्यालय और सीआईए का कार्यालय भी यहां है।

काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि तीन या चार बंदूकधारियों ने जब नाके पर फर्जी दस्तावेज़ दिखाकर इलाके में प्रवेश करने की कोशिश की तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद वे अपनी एसयूवी से उतरे और गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी हमलावर मारे गए और राष्ट्रपति भवन का एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। इसके बाद कार बम में विस्फोट हो गया।

तालिबान के प्रवक्ता जुबिहुल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने ईमेल के जरिए बयान में कहा कि सीआईए कार्यालय अरियाना होटल, राष्ट्रपति भवन और रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाकर हमला किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 08:52

comments powered by Disqus