Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 23:47

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सरकारी कामकाज के ठप्प होने के बाद की स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस के कुछ अहम सदस्यों को मुलाकात के लिए बुलाया है।
अधिकारी ने कहा कि सीनेट में बहुमत पक्ष के नेता हैरी रीड, सीनेट के अल्पमत पक्ष के नेता मिच मैकॉनेल, प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोएनर तथा प्रतिनिधि सभा में अल्पमत पक्ष की नेता नैंसी पेलोसी को व्हाइट हाउस में मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस अधिकारी के अनुसार ओबामा इन सांसदों से आग्रह करेंगे कि प्रतिननिधि सभा के भीतर व्यय विधेयक को पारित कराने दिया जाए ताकि सरकारी कामकाज को फिर से शुरू किया जा सके। तय समयसीमा पर विधेयक के पारित नहीं होने के बाद अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप्प हो गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 23:46