Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 12:58

लंदन : हिंदू दर्शन पर आधारित दो हजार साल पुराने कामसूत्र को अब 21वीं सदी के जोड़े एक नए 3डी एप्लीकेशन के जरिए जान सकेंगे।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार ‘स्टेट ऑफ-द-आर्ट’ तकनीक का इस्तेमाल करके इस एप्लीकेशन को विकसित किया गया है।
‘साइट बुक्स’ प्रकाशन के प्रबंध निदेशक हैजेल क्यूशन ने कहा, ‘दो हजार साल से अधिक समय से दंपतियों के लिए कामसूत्र इस बात को लेकर दिशा दिखाता रहा है कि जीवन में प्यार के रंग किस तरह से भरे जाएं।’
इस एप्लीकेशन को ‘काम स्रिटा’ नाम दिया गया है। साल 1883 में काम सूत्र का सबसे पहले अंग्रेजी में अनुवाद किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 08:49