कार्यकाल पूरा करके पाक संसद ने इतिहास रचा

कार्यकाल पूरा करके पाक संसद ने इतिहास रचा

कार्यकाल पूरा करके पाक संसद ने इतिहास रचा इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद ने इतिहास रच दिया जब नेशनल असेंबली ने पहली बार 50वां सत्र पूरा करने के साथ पांच साल का कार्यकाल संपन्न किया। इसी के साथ आम चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद यासमीन रहमान ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के एक पत्र को पढते हुए कहा कि 18 फरवरी 2013 को शुरू हुआ सत्र कामकाज पूरा होने के बाद स्थगित हो गया है।

धार्मिक मामलों के मंत्री सैयद खुर्शीद शाह ने नेशनल असेंबली का पांच वर्षीय संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने पर सांसदों को बधाई दी और कहा कि संसद के निचले सदन में 138 विधेयकों के पारित होने का श्रेय दोनों पक्षों के सांसदों को जाता है।

हालांकि 13वीं नेशनल असेंबली की अंतिम बैठक में कुछ ही सांसदों ने भाग लिया। इस बैठक में ज्यादातर विदाई भाषण हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 08:34

comments powered by Disqus