Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 11:57
पेरिस : फ्रांस की प्रथम महिला रह चुकीं कार्ला ब्रूनी अपने संगीत करियर के बारे में दुबारा सोच रही हैं। मई माह में ब्रूनी के पति निकोलस सरकोजी के राष्ट्रपति चुनाव हार जाने के बाद उन्हें सरकारी आवास `एलाइस पैलेस` खाली करना पड़ा है।
एक वेबसाइट के अनुसार, ब्रूनी राजनीति से वापस अपने संगीत करियर की ओर जाने का सोच रही हैं। फ्रांस की पत्रिका `वोग` में प्रकाशित ब्रूनी के अनुसार, एलाइस में रहना अच्छा अनुभव था लेकिन अब मैं वापस एक सामान्य नागरिक की तरह जिंदगी जीना चाहती हूं। मुझे अपनी चिरपरिचित कला की दुनिया में वापस जाना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 11:57