Last Updated: Monday, March 19, 2012, 12:43
वाशिंगटन : क्यूबाई नेता फिदेल कास्त्रो को पता था कि 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की ली हार्वे ओसवाल्ड हत्या करेगा। सीआईए के एक पूर्व एजेंट ने अपनी नई किताब में इसका दावा किया है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के दक्षिण अमेरिका मामलों के मुख्य खुफिया अधिकारी और लेखक ब्रायन लटेल के मुताबिक, कास्त्रो को इस बात की साफ तौर पर जानकारी थी कि ओसवाल्ड ने मैक्सिको सिटी में क्यूबा के दूतावास के कर्मचारियों को कहा कि साम्यवाद से अपना जुड़ाव साबित करने के लिए वह तत्कालीन अमेरिका राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या कर देगा।
लटेल ने अपनी नयी पुस्तक में दावा किया है कि कैनेडी की हत्या के दिन 22 नवंबर 1963 को कास्त्रो ने हवाना में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को निर्देश दिया कि वह सीआईए से इतर रेडियो संचारों को सुनना बंद कर टेक्सास से आने वाली हर छोटी से छोटी सूचना पर ध्यान दे।
‘कास्त्रो सिक्रेट्स - द सीआईए एंड क्यूबा खुफिया मशीन’ किताब का कहना है कि चार घंटे बाद यह सूचना आई कि कैनेडी की हत्या हो चुकी है। डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक, किताब का लोकार्पण अगले महीने किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 19:13