Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 09:46
सोल : दक्षिण कोरिया के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बीच उत्तर कोरिया के नए नेता किम जोंग-उन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि जंग के हालात में वह बिना किसी रहम के दुश्मनों को खत्म कर दे। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी के मुताबिक, थलसेना, वायुसेना और नौसेना की ओर से आयोजित हमले की ड्रिल के निरीक्षण के दौरान किम ने सैन्य बलों को यह आदेश दिया। एजेंसी की ओर से कल दी गई इस खबर में यह नहीं बताया गया कि यह ड्रिल कब और कहां आयोजित की गई।
ड्रिल में देश के आला सैन्य और असैन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया । इसमें विमानों, पोतों और तोपों से दुश्मन पर हमले का अ5यास किया गया। अपने पिता किम जोंग-इल की पिछले साल दिसंबर में मौत के बाद देश की कमान संभालने वाले किम को आधिकारिक तौर पर सेना का सर्वोच्च कमांडर नियुक्त किया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 15:16