Last Updated: Monday, December 19, 2011, 11:20
वाशिंगटन : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग इल के निधन के बाद अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर कड़ी नजर रखे है और क्षेत्र के अपने सहयोगियों जापान और दक्षिण कोरिया के साथ संपर्क में है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इल के निधन के बारे में सूचना दी गई है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘हम किम जोंग इल के निधन की खबर पर कड़ी नजर रखे हैं। राष्ट्रपति को इसकी सूचना दे दी गई है और हम दक्षिण कोरिया, जापान के अपने सहयोगियों के साथ संपर्क में हैं। कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता लाने और अपने सहयोगी देशों की स्वतंत्रता, सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’
विदेश विभाग के एक वक्तव्य के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को भी उत्तर कोरियाई नेता के निधन की खबर दी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 16:50