किर्गिस्तान में द्विपक्षीय मुद्दों पर अजीज और खुर्शीद ने की वार्ता

किर्गिस्तान में द्विपक्षीय मुद्दों पर अजीज और खुर्शीद ने की वार्ता

किर्गिस्तान में द्विपक्षीय मुद्दों पर अजीज और खुर्शीद ने की वार्ताइस्लामाबाद : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की। यह मुलाकात किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के इतर हुई है।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने साझा हित और 29 सितंबर को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात का आधार तैयार करने के लिए यह मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघनों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की और दोनों देशों की आपत्तियों तथा सुरक्षा चिंताओं को दूर करने पर भी बातचीत की।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने पांच सितंबर को इस्लामाबाद में कहा था, `खुर्शीद-अजीज की मुलाकात आपसी विश्वास बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंध सुधारने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक रचनात्मक संवाद शुरू करने का एक उपयोगी अवसर हो सकता है।` मनमोहन सिंह ने भी शरीफ से न्यूयार्क में मिलने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने से पहले कहा था कि उन्हें आतंकवाद जैसे कुछ निश्चित क्रूर वास्तविकता पर विचार करना होगा जिससे भारत प्रभावित है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:03

comments powered by Disqus