Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 14:52
बिशकेक : किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माजबेक अतम्बायेव ने रूस के साथ अपने देश में एक संयुक्त सैन्य अड्डा बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक ये दोनों देश सितम्बर 2017 में किर्गिस्तान में एक संयुक्त सैन्य अड्डा स्थापित करने के समझौते के लिए तैयार हुए थे। जिसमें वर्तमान में किर्गिस्तान में स्थापित रूस के चार सैन्य सुविधाएं भी शामिल होंगी।
यह समझौता 15 वर्षो के लिए किया गया है जिसे पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। किर्गिस्तान के काराकोल में रूस के हथियारों की जांच करने वाला केंद्र, कारा-बाल्ट में सिगनल केंद्र ,मेलिल-सु में रेडियो सिसमिक प्रयोगशाला और कांट में सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन का हवाई ठिकाना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 14:52