Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 17:15

ज़ी न्यूज ब्यूरो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 26/11 को हुए मुंबई हमले में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के शामिल होने की खबर का खंडन किया है। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अबू हमजा उर्फ रियासत अली उर्फ अबू जिंदाल के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से पाकिस्तान ने इंकार किया है।
पाक के आंतरिक मामलों के मंत्री और प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि भारत की ओर से सौंपे गए मोस्ट वांटेड लिस्ट में हमजा नाम के दो-दो व्यक्ति का नाम है। ऐसे में भारत पहले तो यह बताए की गिरफ्तार हुआ हमजा कौन सा है?
रहमान मलिक ने कहा कि लोग पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई को बदनाम करना चाहते हैं, जबकि यह सरकार की जांच एजेंसी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई आईएसआई को बदनाम करने का प्रयास करेगा तो पाकिस्तान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आईएसआई पर हमें गर्व है।
21 जून को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुआ आतंकी अबू हमजा उर्फ रियासत अली उर्फ अबू जिंदाल ने पूछताछ में कबूल किया है कि 26/11 को हुए हमले के दौरान वह कराची में बैठकर हमलावरों को हैंडल कर रहा था। उसने बताया कि कराची स्थित कंट्रोल रूम में आईएसआई का एक अधिकारी भी मौजूद था। हमजा ने यह भी माना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इन्टर सर्विसेज इंटेलीजेंस के अधिकारियों को मुंबई हमले की पहले से पूरी जानकारी थी।
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 17:15