किसने कहा था, 'जरदारी देश छोड़ो'? - Zee News हिंदी

किसने कहा था, 'जरदारी देश छोड़ो'?

लाहौर : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार को कहा कि उन्हें एक समय देश छोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

 

जरदारी ने यहां गवर्नर हाउस में पत्रकारों और वकीलों के एक समूह से बात करते हुए कहा, ‘मुझे देश छोड़ने के लिए कहा गया था और एक विमान तैयार था लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि मैं दूसरों की तरह कमजोर दिल का आदमी नहीं हूं।’ हालांकि उन्होंने नहीं बताया कि उन्हें देश छोड़ने के लिए किसने कहा था या ऐसा कब कहा गया था।

 

उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं इसके बजाय इस तरह के तत्वों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराऊंगा।’ पीएमएल एन प्रमुख नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ को आड़े हाथों लेते हुए जरदारी ने कहा कि सिर्फ कमजोर दिल आदमी पाकिस्तान छोड़ कर गए हैं क्योंकि वे दबाव नहीं सह सके। गौरतलब है कि सैन्य तख्तापलट में पीएमएल एन सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद नवाज और उनके भाई स्वनिर्वासन पर चले गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 23:18

comments powered by Disqus