Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 10:38
नैरोबी: कीनिया की राजधानी नैरोबी में एक झोपड़पट्टी के पास गुजरनेवाली तेल पाइपलाइन में हुए विस्फोट के बाद करीब 120 लोगों की मौत हो गई और 160 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पास के राजधानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये हादसा उस समय हुआ जब नाले के पास से जा रही पाइपलाइन में हुई लीक से जमा हुए तेल को स्थानीय लोग इकट्ठा करने के लिए जमा हुए। उसी समय अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। देखते ही देखते इलाके में आग फैल गई। सैकड़ों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। पाइपलाइन के पास मौजूद लोगों की झुसलकर मौत हो गई.
प्रधानमंत्री राइला ओडिंगा ने लोगों से शांति की अपील की है और वादा किया है कि मृत्कों के परिवार वालों को मुआवज़ा दिया जाएगा. कीनिया के टीवी चैनेलों पर कई वैसे लोगों की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं जो बच तो गए हैं लेकिन उनके शरीर के कई हिस्सों का बुरी तरह झुलसा मांस हड्डियों या मांसपेशियों से अलग होकर बदन के दूसरे हिस्सों पर लटक रहा है. अग्निशमन दल के लोग आग बुझाने में लगे हैं. पुलिस और सेना ने इलाक़े को पूरी तरह घेर लिया है. एंबुलेस सेवा के एक प्रवक्ता का कहना था कि कई लोग इतनी बुरी तरह जले हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. पाइपलाइन एक झोपड़पट्टी के पास से होकर गुज़रती थी. अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कीनिया में पाइपलाइनों में विस्फोट की बात नई नहीं है. इससे पहले भी कई बार फटे पाइपों से तेल जमा करने के लिए पहुंचे लोग धमाकों में मारे गए हैं.
इससे पहले कीनिया के मोल शहर में वर्ष 2009 में तेल टैंकर गिरा था जिससे तेल जमा करने सैकड़ो लोग पहुंच गए थे. कुछ ही देर में टैंकर में धमाका हो गया जिसमें सौ लोग मारे गए थे.
First Published: Tuesday, September 13, 2011, 16:08