कीनिया हमला: भारतीय मूल की महिला पत्रकार की मौत

कीनिया हमला: भारतीय मूल की महिला पत्रकार की मौत

अबुजा : कीनिया की राजधानी नैरोबी के मॉल में हुए आतंकवादी हमले में भारतीय मूल की मीडियकर्मी रूहिला अदातिया सूद की मौत हो गई है। इस हमले में कुल 69 लोग मारे गए हैं।

हमले के समय रूहिला वेस्टगेट के कार पार्किंग में थी। वह बच्चों के लिए खाना बनाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई थीं।

उनके पति केतन सूद नैरोबी में यूएसएड के लिए काम करते हैं। खबरों में कहा गया है कि हमले के समय रूहिला गर्भवती थीं।

रूहिला ईस्ट एफएम रेडियो स्टेशन के लिए काम कर रही थीं। वह किस टीवी, ई न्यूज, किस 100 तथा एक्स एफएम के साथ भी जुड़ी रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 20:44

comments powered by Disqus