Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 13:33

नैरोबी : कीनिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि वेस्टेगेस्ट मॉल की घातक आतंकी घेराबंदी में कीनियाई सेना के कारण ही इस मॉल की तीन मंजिले ढह गईं।
इस बीच सरकार ने जांच की गति के साथ धीरज बरतने का आग्रह है, जिसने कई अहम सवाल अनुत्तरित रह गए हैं।
इस मॉल पर हुए आतंकी हमले में 67 लोग मारे गए थे और इस घटना के सात दिन बाद भी इस दौरान लापता बताए जा रहे दर्जनों लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के बारे में भी कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।
मॉल की छत ढहने से इस बात की संभावना बढ़ गई है कि सेना के बचाव अभियान के कारण कई लोगों की जान गई होगी। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
अधिकारी ने कहा कि मलबे में मिलने वाले सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे कि यह पता लगाया जा सके उनकी मृत्यु आतंकियों के हमले में हुई या ढांचे के ढहने के कारण हुई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 28, 2013, 13:33