कुडनकुलम पर अमेरिका ने दी सफाई - Zee News हिंदी

कुडनकुलम पर अमेरिका ने दी सफाई

वाशिंगटन : अमेरिका ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस आरोप से इंकार किया है कि वह तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना का विरोध करने वाले गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को सहयोग दे रहा है।

 

मनमोहन सिंह के आरोप पर सफाई देते हुए अमेरिका ने कहा कि उसका सहयोग केवल उन्हीं एनजीओ को प्राप्त है, जो विकास और लोकतांत्रिक कार्यक्रमों के पक्षधर हैं। वह तो असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के निवेश का पुरजोर समर्थक है। मनमोहन सिंह के आरोप के बारे में पूछे जाने पर विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है।'

 

प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों अमेरिका के तीन गैर सरकारी संगठनों पर कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना का विरोध करने वालों की मदद करने का आरोप लगाया था। लेकिन नूलैंड ने इससे इंकार करते हुए कहा, 'हम असैन्य परमाणु ऊर्जा में भारत के निवेश के प्रबल समर्थक रहे हैं। एनजीओ को हमारा समर्थन विकास तथा लोकतांत्रिक कार्यक्रमों को लेकर है। भारत में हम जिन एनजीओ को अनुदान देते हैं, वे इसी तरह के कार्यक्रम में संलग्न हैं।' (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 21:32

comments powered by Disqus